Aarambh Institute

एयरटेल, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांवों को जोड़ने वाली बनी पहली निजी दूरसंचार कंपनी

Share with friends

  • एयरटेल, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, बांदीपुर के चुनिंदा सीमावर्ती गांवों को जोड़ने वाली पहली निजी दूरसंचार कंपनी बन गई है। 
  • भारती एयरटेल ने जम्मू-कश्मीर के सुदूर जिलों के करीब सात सीमावर्ती गांवों में मोबाइल सेवाएं शुरू की हैं। इस कनेक्टिविटी के लिए एयरटेल ने, भारतीय सेना के साथ साझेदारी की है।
  • वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम (Vibrant Village Programme) के तहत, एयरटेल ने कच्छल, बलबीर, राजदान पास, ताया टॉप, उस्ताद, काठी और चीमा जैसे गांवों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ा है। कंपनी ने इस क्षेत्र में 15 मोबाइल टावर लगाए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा और नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों को आवश्यक संचार कनेक्शन भी मिलेंगे।
  • हाल ही में, कंपनी ने गलवान नदी क्षेत्र और दौलत बेग ओल्डी (BDO) में सफलतापूर्वक कनेक्टिविटी स्थापित की है, जिसे भारत की सबसे उत्तरी सैन्य चौकी के रूप में जाना जाता है।
  • याद हो कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई मौकों पर कहा है कि जून 2025 तक देश के सभी कोनों में दूरसंचार कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
Scroll to Top