
- भारत और भूटान ने कृषि व इससे संबंधित क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग के लिए ठिम्फू में समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। समझौते पर भारत की ओर से कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी और भूटान सरकार के कृषि एवं पशुपालन मंत्रालय के सचिव श्री थिन्ले नाम्ग्येल ने हस्ताक्षर किए।
- यह समझौता ज्ञापन खाद्य सुरक्षा, सतत कृषि और ग्रामीण समृद्धि के प्रति दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह कृषि अनुसंधान, नवाचार, पशु स्वास्थ्य व उत्पादन, उप-उत्पादन प्रबंधन (post-harvest management), वैल्यू चेन विकास, और ज्ञान-कौशल एवं विशेषज्ञता के आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग का आधार बनेगा।
- MoU को लागू करने हेतु पहले संयुक्त तकनीकी कार्य समूह (JTWG) की बैठक बुलायी गई। इस उपक्रम में दोनों पक्षों ने JTWG के कार्य—विवरण (Terms of Reference) और तत्काल सहयोग के प्राथमिक क्षेत्रों पर सहमति व्यक्त की। इस बैठक को कृषि तथा इससे जुड़े क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के लिए महत्वपूर्ण क्षण माना गया।
- श्री चतुर्वेदी ने भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ करने हेतु शुरू की गई नवोन्मेषी पहलों—डिजिटल समाधान, जलवायु-अनुकूल कृषि पद्धतियाँ, जोखिम न्यूनीकरण और किसानों को कर्ज़ उपलब्ध करवाने जैसे कदमों का उल्लेख किया।
- बैठक में दोनों पक्षों ने कृषि, पशुपालन, कृषि विपणन और सहकारी संस्थाएँ, खाद्य प्रसंस्करण, बीज क्षेत्र, अनुसंधान एवं तकनीकी सहयोग, तथा क्षमता निर्माण जैसे महत्वपूर्ण सहयोग क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा की।
- दोनों देशों ने अपनी अगली JTWG बैठक भारत में एक सुविधाजनक तिथि पर आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की। यह भारत द्वारा ठिम्फू में कृषि सचिव की यात्रा की परंपरा को जारी रखते हुए, दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग के घनिष्ठ रिश्तों को और सुदृढ़ करेगी।
