Aarambh Institute

केंद्र ने सात नए सचिव-स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की

Share with friends
  • केंद्र सरकार ने 7 नए सचिव-स्तरय अधिकारियों की नियुक्ति की है।
  • नियुक्तियाँ Appointments Committee of the Cabinet (ACC) द्वारा की गईं।

मंत्रालय-वार प्रमुख नियुक्तियाँ

  1. नीरज मित्तल – नए पेट्रोलियम सचिव (इन्होंने पंकज जैन का स्थान लिया है, जबकि पंकज जैन की नियुक्ति अब 8th Pay Commission में Member Secretary के रूप में हुई है।
  2. अमित अग्रवाल – नए दूरसंचार (Telecom) सचिव – इससे पहले Pharmaceuticals Secretary थे।
  3. मनोज जोशी – नए Pharmaceuticals Secretary – इससे पहले Department of Land Resources में कार्यरत थे।
  4. श्रीवत्स कृष्ण – नए Tourism Secretary
  5. वी. विद्यार्थी – Department of Empowerment of Persons with Disabilities।
  6. अतीश चंद्र – Agriculture & Farmers Welfare – (वर्तमान में PMO में थे। उन्हें Officer on Special Duty (OSD) नियुक्त किया गया। फरवरी 2026 में Devesh Chaturvedi के सेवानिवृत्त होने पर सेक्रेटरी का कार्यभार संभालेंगे।
  7. सुनील पालीवाल – नए Chairman, Inland Waterways Authority of India (IWAI) – पहले Chennai Port Trust के चेयरमैन थे।
Scroll to Top