Aarambh Institute

अंजी खड्ड पुल: भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल

Share with friends
  • यह पुल अंजी नदी पर स्थित है। पुल 11 महीने में बनकर तैयार हुआ। 
  • कुल 96 केबल 725 मीटर लंबे पुल को अंजी नदी से लगभग 331 मीटर ऊपर रखती हैं। हालांकि पूरा पुल केबल से बंधा नहीं है, लेकिन इसका 473 मीटर हिस्सा केबल से बंधा है।
  • पुल में इस्तेमाल की गई केबल स्ट्रैंड की कुल लंबाई 653 किमी है।
  • अंजी खड्ड पुल जम्मू और कश्मीर में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है जो उधमपुर  – श्रीनगर  – बारामुला रेलवे लाइन के कटरा-रियासी खंड को जोड़ती है।
  • अंजी खड्ड पुल, चेनाब पुल के बाद उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल परियोजना पर दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पुल माना जाता है।
  • नए पुल को इंजीनियरिंग का चमत्कार कहा जा रहा है क्योंकि यह पहाड़ की चोटी पर सबसे बड़ी रेलवे परियोजनाओं में से एक है।

Scroll to Top