- पिछले कई साल से ओएनजीसी और सहयोगी कंपनियां मध्यप्रदेश में प्राकृतिक गैस व तेल की खोज में जुटी हैं।
- मध्य प्रदेश के दमोह, पन्ना, धार और देवास जिलों में पेट्रोलियम के भंडार होने की संभावना जताई जा रही है। इसको देखते हुए ही प्रदेश सरकार प्रदेश के संभावित स्थानों पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की खोज कराने की योजना पर काम कर रही है।
- इसके उत्पादन तथा वितरण व विपणन के लिए राज्य सरकार की ओर से मध्य प्रदेश पेट्रोलियम कार्पोरेशन की स्थापना की जाएगी।
- इसके साथ ही प्रदेश में राक फास्फेट पर आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश मध्य प्रदेश द्वारा दिए गए हैं।