Aarambh Institute

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में आयुर्वेद संस्थान की आधारशिला रखी

Share with friends
  • प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में एक नए केंद्रीय आयुर्वेद संस्थान भवन की आधारशिला वर्चुअल तरीके से रखी।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया की स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती की राजधानी बनने की अपार संभावनाएं हैं और वह दिन दूर नहीं जब ‘मेक इन इंडिया’ के साथ-साथ दुनिया ‘हील इन इंडिया’ को भी मंत्र के रूप में अपनाएगी।
  • प्रधानमंत्री जी ने इसे “आयुर्वेद की अगली बड़ी छलांग” करार दिया।
  • इस भवन के निर्माण में लगभग 187 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
  • 100 बिस्तरों वाला अस्पताल यह आयुर्वेद संस्थान 2.92 एकड़ में बनेगा।
  • प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने पर केन्द्र के फोकस पर जोर देते हुए कहा कि सरकार आयुष और आयुर्वेद जैसी पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा दे रही है।

Scroll to Top