- धार जिले के बाग में स्थित डायनासोर जीवाश्म नेशनल पार्क में जीवाश्म एवं नर्मदा घाटी व्याख्या केंद्र के साथ ही डायनासोर नेस्टिंग साइट के विज्ञान एवं इतिहास को विशिष्ट तकनीकी के माध्यम से प्रदर्शन केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए ईको पर्यटन बोर्ड 40 करोड़ रुपये व्यय करेगा। इसमें डायनासोर के अंत तक की कहानी से परिचय कराया जाएगा।
डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
- बाघ और जोबट नदियों (नर्मदा की सहायक) के तटों पर विस्तृत डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान मुख्यतः समुद्री डायनासोर के अण्डों एवं जीवाश्म के संरक्षण के लिये 2011 में स्थापित किया गया है।
- मध्यप्रदेश का दूसरा राष्ट्रीय जीवश्म उद्यान (धार में स्थित) है।
- इसका कुल क्षेत्रफल 108 वर्ग किमी है।
- सर्वप्रथम कर्नल स्लीमन ने 1828 में जबलपुर के छावनी क्षेत्र से डायनासोर के जीवाश्म प्राप्त किये थे। जो 65 करोड़ वर्ष पुराना डायनासोर जीवाश्म मिले हैं।
- यहाँ रिसर्च सेंटर एवं म्यूजियम स्थापित है।
